Norat Mal Nama
14-Jul-2023
SF बैटरीज कंपनी के नेशनल हेड मिस्टर नितिन निशांत राजस्थान के दौरे पर रहे कोटा से वापस आते वक्त कुछ देर के लिए दशमेश बैटरी हाउस देवली पर रुके
देवली,SF बैटरीज कंपनी के नेशनल हेड मिस्टर नितिन निशांत राजस्थान के दौरे पर रहे कोटा से वापस आते वक्त कुछ देर के लिए दशमेश बैटरी हाउस देवली पर रुके नेशनल हेड राजस्थान के दौरे पर जोधपुर उदयपुर कोटा वापस जयपुर जा रहे थे रास्ते में जिला डिस्ट्रीब्यूटर से बिजनेस के बारे में चर्चा की देवली जिला डिस्ट्रीब्यूटर प्रितपाल सिंह सलूजा ने बताया कि हम बैट्री लाइन का काम सन 1975 से कर रहे हैं कंपनी के नेशनल हेड बहुत खुश हुए हमारे और उनके आपस में अनुभव शेयर किये इस दौरे में उनके साथ जोनल हेड शीशर गुप्ता, रिजिनल हेड मुकेश नेगी, टेरिटरी हेड बीआर धायल रहे,चरणजीत सिंह आनंद व जगजीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित रहे