Norat Mal Nama
15-Oct-2024
कैलाश पंचोली गौतम हितकारिणी सभा देवली के अध्यक्ष मनोनीत।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को गौतम हितकारिणी सभा देवली के द्विवार्षिक चुनाव ज्योति कॉलोनी स्थित गौतम सेवा सदन धर्मशाला में संपन्न हुए। जहां पंडित तुलसीराम शास्त्री ने श्री गौतम ऋषि जी के चित्र समक्ष विधि विधान से पूजा अर्चना कर चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा व सतेंद्र व्यास व संरक्षक सत्यनारायण सरसडी की सहमति से बैठक की शुरुआत की। इस मौके पर अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से विवेकानंद कॉलोनी देवली निवासी कैलाश पंचोली का नाम सामने आया। जहां सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से कैलाश पंचोली के नाम पर सहमति जाहिर की। तत्पश्चात सभी समाज बंधुओ ने बारी-बारी से नव अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंचोली का माल्यार्पण कर साफा बंधवाते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। कैलाश पंचोली जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे इस मौके पर समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।