Norat Mal Nama
15-Aug-2023
देवली, उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हुए कई कार्यक्रम प्रतिभाओं का सम्मान किया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी ,मूल कर्तव्य व संविधान की उद्देशिका का वाचन किया
शहर में मंगलवार को उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह यहां अटल उद्यान में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस मौके पर राष्ट्रगान हुआ तथा विभिन्न विभागों व क्षेत्रो की करीब तीन दर्जन प्रतिभाओं को पारितोषिक व प्रशंसा पत्र सौंपकर सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा समेत मौजूद थे। इसी तरह ब्लॉक में नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पार्टी कार्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हुआ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष महादेव मीणा, पूर्व जिला प्रमुख कल्ली देवी मीणा आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया।
महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। रामी देवी नर्सिंग संस्थान में संस्था निदेशक डॉ. महेश जिंदल व डॉ. कल्पना जिंदल ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग जयपुर की ओर से शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षकों का राज्य स्तर पर सम्मान किया गया। इसमें देवली रामी देवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुरारी लाल धाकड़ व चंदू भारद्वाज को राज्य स्तर पर आरएनसी के रजिस्टर शशिकांत शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय देवली में प्राचार्य अनंत चौधरी ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड़ में सरपंच भंवरलाल कुमावत, प्राचार्य प्रेमलाल मीना समेत अतिथियों ने छात्र-छात्राओं प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संविधान के मूल कर्तव्य बताएं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुचलवाड़ा कला में अतिथि भाजयुमो महामंत्री सुनील सेठी, प्रधानाध्यापक अरुण शर्मा, प्रेरणा जैन, दीपक पांचाल की मौजूदगी में आयोजन हुआ।
उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा में अध्यक्ष पप्पू लाल गुर्जर, मुख्य अतिथि सरपंच दीपा देवी नागर विशिष्ट, अतिथि मदनलाल मीणा, जगदीश पांचाल, दीनबंधु नागर समेत की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।