Norat Mal Nama
15-Aug-2023
देवली,रामी देवी नर्सिंग संस्थान में ध्वजा रोहण कर 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया
77 वे स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर रामी देवी नर्सिंग संस्थान में ध्वजा रोहण कर संस्था निदेशक डा. महेश जिंदल, डा. कल्पना जिंदल ने सभी छात्रों व स्टाफ़ को स्वतंत्रा दिवस की बधाई दी व छात्रो द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीया भी दी इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डा. मुरारी लाल धाकड,डा. चंदू भारद्वाज व सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे। इस अवसर विशिष्ट अतिथि मेघा जिंदल (MNIT अमेरिका ने भी छात्रों को बधाई ही ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज- नर्सिंग काउंसिल जयपुर द्वार नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया था
राज्य स्तर पर इसमें रामी देवी नर्सिंग संस्थान के कालेज के प्राचार्य डा. मुरारी लाल धाकड व रामी देवी नर्सिंग एंड पेरामेडिकल इन्स्टीयू के प्राचार्य डा. चन्दू भारद्वाज को राज्य स्तर पर RNC रजिस्टार है। डॉक्टर शशिकांत शर्मा द्वारा स्मानित किया गया जिस पर संस्था निदेशक व सभी ने बधाईया दी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गाने पर डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए