Norat Mal Nama
15-Sep-2023
*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सखी सहेली शाखा का पद ग्रहण समारोह और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन*
सखी सहेली ग्रुप की मीडिया प्रभारी स्मिता शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सखी सहेली शाखा का पद ग्रहण समारोह और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एक निजी रिसॉर्ट में किया गया ।जिसमें नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया, कोटा सुगंधा शाखा समिति अध्यक्ष रेखा शारदा ,सचिव अंजना शारदा और हर्षा गोयनका ने कोटा से आकर पदाधिकारी का चयन किया। जिसमें सर्वसहमति से नीतू मंगल को अध्यक्ष वंदना तोषनीवाल को सचिव कमलेश मूंदडा को संरक्षिका और मोनिका सुराणा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया ।साथ ही शिल्पा सोनी उपाध्यक्ष, इंदिरा सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्वेता अग्रवाल सह सचिव, मीनू जिंदल अर्थ संग्रह मंत्री, सुशीला टांक और नीलम मनचंदा सलाहकार समिति प्रमुख, मीनाक्षी जोशी,ओर इन्दु गर्ग को बाल विकास प्रभारी ,अलका अग्रवाल,सुमन अगवाल को पर्यावरण प्रभारी, परिधि विजय और जिया सुवालका को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी , सुनीता गोयल ओरआशा काठिया को स्वास्थ्य सेवा प्रभारी, सरोज सिंघल को आध्यात्मिक चिंतन समिति प्रभारी ,इन्दु गर्ग ओर निधी जेन को महिला सशक्तिकरण समिति प्रभारी के रूप में चुना गया वैसे तो सखी सहेली ग्रुप पिछले 2 महीने से देवली में कार्यरत है लेकिन इसका विधिवत शुभारंभ पद ग्रहण समारोह के साथ किया गया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया ने पर्यावरण का महत्व समझाते हुए सभी को तुलसी नीम और बेलपत्र देकर शपथ दिलवाई। अध्यक्ष रेखा शारदा ने इस समिति के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों की जानकारी दी। और नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतू मंगल ने सेवा और समर्पण भाव से सभी को साथ लेते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया।