Norat Mal Nama
16-Jan-2024
चोरी करते पकड़ा गया चोर, वारदात से पहले रेकी की थी
देवली के एजेंसी एरिया की वारदात, पुलिस को किया सुपुर्द
देवली,शहर के एजेंसी एरिया स्थित सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
। हालांकि वारदात में शामिल दो अन्य चोर भाग गए। सूचना पर देवली थाना पुलिस पहुंची।
इसे लेकर पीड़ित हुसैन पुत्र अब्दुल समद निवासी एजेंसी एरिया शिव मंदिर के पास ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका मकान जयपुर हाउस के पास शिव मंदिर के समीप है तथा वह शादी में किशनगढ़ गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर का ताला व कुंडी तोड़कर भीतर घुसे तथा घर के सामानों की तलाशी। इसी वक्त उनकी ओर से पीछे घर में छोड़ा गया व्यक्ति पहुंच गया। जिसने भनक लगने ओर लोगों की मदद से मौके पर ही एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसके साथ आए दो अन्य चोर फरार हो गए। सूचना पर आसपास से सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने चोर को पकड़ लिया तथा धुनाई भी कर दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वारदात की जानकारी लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। उधर, सोमवार रात ही पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पीड़ित ने बताया कि उनकी रसोई में रखे करीब डेढ़ हजार रुपए की राशि चोरों ने चुरा ली। जबकि इससे पहले भी उनके घर में चोरी हुई थी। जब उनका दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ था।
यह उनके मकान में दूसरी चोरी है। जानकारी के अनुसार चोरों ने वारदात से पहले रेकी कर पता किया कि रात के वक्त सोने वाला व्यक्ति कितने बजे आएगा। इससे पहले उन्होंने यह चोरी प्रयास किया।
पड़ोसी पर किया सरिए से हमला
लोगों ने बताया कि पीड़ित के घर में चोर होने की सूचना पर पड़ोसी व परिचित जाकिर कार डेंटर भीतर गए तो उन पर चोरों ने सरिया से हमला कर दिया। जिससे उनके चोट आई है। वही तत्काल वहां से भाग छूटे। इधर, पकड़ा गया कर बेहोश होने का नाटक करने लगा।