Norat Mal Nama
17-Nov-2023
देवली,सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत लोक नृत्य के द्वारा मतदान का दिया संदेश
देवली, विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमान् सहायक निर्वाचन अधिकारी (एस.डी.एम.) , देवली के निर्देशानुसार 25 नवम्बर 2023 को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित थीम स्थानीय लोक कलाकारो द्वारा लोक नृत्य के माध्यम से (हम भी नाचेंगे, गायेंगे वोट डालकर आयेगें) अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराणा प्रताप चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, ममता चौराहा, सिकलीगर बस्ती, महाराणा प्रताप आवासीय योजना, बंगाली कॉलोनी एवं अन्य स्थानो पर लोक नृत्य का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता, आशीष खण्डेलवाल सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, महमूद अली, दुर्गेश शर्मा वरिष्ठ लिपिक, अल्ताफ हुसैन, अनिल कुमार बैरवा कनिष्ठ सहायक, कुलदीप सिंह शक्तावत, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मय स्टाफ एवं अन्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
(छगन लाल यादव)
अधिशाषी अधिकारी
नगरपालिका देवली