Norat Mal Nama
16-Aug-2023
देवली, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया
उपखंड अधिकारी ने बताया कि फूड पैकेट में
(प्रति परिवार 1 किलोग्राम चीनी, 01 किलोग्राम नमक, 01 किलोग्राम दाल एवं 100 ग्राम धनिया, हल्दी, 1 लीटर तेल व 50ग्राम हल्दी) का शुभारंभ दिनांक 15 अगस्त 2023 को किया गया। उपखण्ड में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत समिति देवली में गणमान्य जनप्रतिनिधि प्रधान पंचायत समिति देवली, चैयरमेन नगरपालिका देवली, उप प्रधान पं.स. देवली, उपखण्ड अधिकारी देवली विकास अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक देवली. लाभार्थी व उपभोक्ताओं की उपस्थिति में किया गया। ग्राम व वार्ड स्तर पर प्रत्येक राशन की दुकान से योजना का शुभारंभ सबसे वृद्ध महिला लाभार्थी द्वारा झण्डारोहण करवाकर की गई। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को प्रभारी के रूप में लगाया गया है। उक्त योजना में उपखंड के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थी जिन्होंने महगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है संबंधित उचित मूल्य वितरण केंद्र पर पहुंचकर जनाधार एवं राशन कार्ड के माध्यम से अन्नपूर्णां फूड पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं।