Norat Mal Nama
16-Mar-2025
देवली,एग्रो इंडस्ट्री में चोरी की वारदात हुई, कई सामान चुराया
देवली , यहां दौलता के समीप स्थित एसआईडीके एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामले को लेकर फैक्ट्री मालिक संदीप तिवाड़ी पुत्र दिनेश तिवाड़ी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।
परिवादी रिपोर्ट में बताया कि उनकी फैक्ट्री पिछले दो महीने से बंद पड़ी थी। वह जब शनिवार को फैक्ट्री पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम और ऑफिस के ताले भी टूटे हुए थे। चोर फैक्ट्री से वायर, ऑयल, मोटर स्पेयर पार्ट्स, मशीनरी गियर, वर्म चैंबर की पत्तियां, एसी, कुर्सियां, बैटरी और सीसीटीवी कैमरे का पूरा सेटअप चुरा ले गए। इसके अलावा वेयर हाउस का सामान और थ्री फेज मोटर वायर भी गायब थी। परिवादी ने बताया कि यह फैक्ट्री चकखेड़ा गांवड़ी में खसरा नंबर 871/504 पर स्थित है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात रात में हुई है। चोर फैक्ट्री में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे गए। पुलिस ने शनिवार देर शाम को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।