Norat Mal Nama
16-Mar-2025
गणगौर पूजा शुरू, महिलाएं प्रतिदिन दे रही है अर्ध्य
देवली,शहर के घोसी मोहल्ला में गणगौर ग्रुप की ओर से धुलंडी के मौके से गणगौर पूजा की शुरुआत की गई है। यह पूजा सुहागिन महिलाओं की ओर से प्रतिदिन की जा रही है। गौरतलब है कि इस बार गणगौर 31 मार्च को है।
गणगौर ग्रुप की जया कुमावत ने बताया कि इस बार गत 14 मार्च से गणगौर की पूजा शुरू की गई है, जो 31 मार्च तक की जाएगी। प्रतिदिन महिलाएं सामूहिक रूप से बैठकर गणगौर की पूजा कर रही है। वहीं अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना कर रही है। उन्होंने बताया कि शीतला सप्तमी के बाद ईशर गणगौर की बिंदोरी निकाली जाएगी। प्रतिदिन पूजा के बाद महिलाएं सामूहिक रूप से सूर्य नारायण को अर्ध्य अर्पित कर रही है। गणगौर ग्रुप की महिलाओं में पायल शर्मा, मीनाक्षी जिंदल, दुर्गा भुवालिया, रेखा शर्मा, सोनिया शर्मा सहित दर्जनों महिलाएं शामिल है, जो प्रतिदिन ईशर गणगौरजी की पूजा कर रही है। इसी प्रकार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं ने गणगौर की पूजा शुरू की है।