Norat Mal Nama
16-Apr-2024
देवली ,शहर की जनता कॉलोनी जलदाय विभाग के समीप बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है।चोरों ने यहां रखी नकदी समेत सामान पर से हाथ साफ कर लिया।
वारदात का पता सुबह मकान मालिक को लगा। जिन्होंने पीड़ित परिवार को सूचना दी। दरअसल पीड़िता सोना मीणा पत्नी नरेश मीणा निवासी जनता कॉलोनी देवली है। पीड़िता ने बताया कि वह पीपलू के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है। जबकि उनके पति नरेश मीणा शिक्षक है। वह तथा उनकी दीदी आशा मीणा व उनके जीजाजी यहां पार्क के समीप कांतिलाल जैन के मकान में किराए से रहते हैं। उन्होंने मकान मालिक का पूरा पोर्शन किराए पर ले रखा है। उन्होंने बताया कि उनके दीदी व जीजाजी ससुराल में गए हुए थे।
जबकि वह अपने 4 वर्षीय पुत्र के साथ अकेली थी। इस वजह से वह गौरव पर स्थित अपने पिता के घर चली गई। उनका पीहर देवली में है। इधर, मंगलवार सुबह मकान मालिक ने घर के ताले खुले हुए दिखाई देने पर सोना मीणा को फोन किया और कहा कि रात को उन्होंने सही से ताले बंद नहीं किए। पीड़िता पहुंची तो समूचा मकान का सामान बिखरा हुआ था। पीड़िता ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक तौर पर उनके कमरों में रखे बैग से 5 हजार रुपए नकद, बच्चों के चांदी के कड़े, पायजेब,गैस सिलेंडर व प्रेस चोरी होना सामने आया है। जबकि उनकी दीदी के नुकसान का पता जीजी, जीजाजी के आने के बाद ही लग सकेगा।
सूचना पर देवली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे तथा पीड़िता से वारदात की जानकारी ली। दरअसल चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा वारदात के बाद समूचा सामान बिखेर दिया।