Norat Mal Nama
16-Apr-2024
देवली, राठौर तेलियान साहू समाज की ओर से इस वर्ष भी श्री रामनवमी का जुलूस बुधवार को देवली के मुख्य बाजार से निकाला जाएगा। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगा।
समाज के युवा रजनीश दीपक ने बताया कि साहू समाज के युवकों द्वारा बाजार को भगवा झंडियो और फ़रियो से सजाया जाएगा। बाजार में गाजे बाजे के श्रीरामजी झांकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस जुलूस में सर्व हिंदू समाज को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है। इससे पहले समाज के द्वारा रामनवमी पर सुबह 10 बजे वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के युवक और महिलाए भाग लेंगी। मुख्य बाजार में कई जगहों पर वाहन रैली पर स्वागत किया जाएगा। समाज की शाम को प्रसादी भी होगी। उल्लेखनीय है कि श्री रामनवमी पर हर वर्ष राठौर तेली समाज शहर में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकालता है। इस रिवाज को वर्षों से जीवित रखकर साहू समाज ने सनातन परंपरा में योगदान दिया है।