Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस देवली टोंक द्वारा गांव कालानाडा में एकदिवसीय पशु चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया

Norat Mal Nama 16-Apr-2024
पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस देवली टोंक द्वारा गांव कालानाडा में एकदिवसीय पशु चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया दिनांक, 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को कॉलेज के डॉक्टरों की टीम के द्वारा गांव का भ्रमण व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने पशुओं का इलाज करवाया वेटरनरी मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ परमजीत के द्वारा स्वास्थ्य सिविर में पशुओं का इलाज किया गया जैसे बच्चेदानी का बाहर आना, मांसपेशियों का रोग, अफरा, दस्त, थनैला, त्वचा का संक्रमण, कीड़ों का घाव, पूछ का सड़ना, फुट रोड , बांझपन, कान का शोध ,निमोनिया जैसे बीमारियों का इलाज किया गया। इसके साथ ही गांव में अत्यधिक पशु शरीर के ऊपर कर्मियों की उपस्थिति के कारण डॉक्टर परमजीत ने सभी गांव वालों को परजीवियों से बचने के लिए उनका उपचार एवं प्रबंधन के विषय पर पशुपालकों को जागरुक भी किया तथा छोटे पशुओं को साल में तीन बार और बड़े पशुओं को लगभग साल में दो बार क्रमिनाशी दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया तथा बाहरी परजीवियों के लिए उचित पशु शाला का प्रबंध करने हेतु सुझाव दिए तथा छोटे बछड़ों में खानपान के प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गईं। साथ ही गर्मी के समय में दुधारू भैंसों के स्वास्थ्य प्रबंधन व आवास प्रबंधन के बारे में विशेष चर्चा की गई पशुओं में बुरे प्रबंधन से होने वाले एवं जीवाणु एवं विषाणु द्वारा फैलने वाले बीमारी के बारे में जागृत किया गया। कार्यक्रम में पशुधन निरीक्षक राजेश सुवालका एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो की संख्या में पशुपालकों ने अपने पशुओं के उपचार का लाभ उठाया अगला पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर 20 अप्रैल को गांव लाखोलाई में आयोजित किया जाएगा

Previous News

Top News