Norat Mal Nama
01-Aug-2023
देवली,पुराने अजमेर-कोटा मार्ग पर नेगड़िया पुलिया के समीप सोमवार रात सड़क हादसे में एक 29 वर्षीय युवक ने अपनी जान गवा दी। उक्त युवक इंद्रपुरा में अपने ससुराल आया हुआ था। जहां लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
थाना पुलिस के हेडकॉन्स्टेबल बद्रीलाल यादव ने बताया कि मृतक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र सोहनलाल जाति भील निवासी बोगला, थाना केकड़ी जिला अजमेर है। देवेंद्र अपने ससुराल इंद्रपुरा व रिश्तेदारों के यहां मिलकर वापस गांव लौट रहा था। इस बीच नेगडिया पुलिया से कुछ दूरी पर केकड़ी की ओर यह घायल अवस्था में मिला। अनुमान लगाया जा रहा है किसी वाहन की टक्कर से देवेंद्र की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र का पेट पिचक चुका है। ऐसे में अंदेशा है कि टक्कर के बाद अज्ञात वाहन उसके पेट से गुजर गया। इसकी वजह से देवेंद्र की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव को रात में ही देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखा है तथा मंगलवार सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई