Norat Mal Nama
16-Aug-2024
देवली, दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय और आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया**
सिरोही, देवली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय और आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के चेयरमैन श्री दिनेश अग्रवाल और निदेशक श्रीमती नीलू अग्रवाल ने की। पूरे कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर देश की आजादी और उसके महत्व को मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसे श्री दिनेश अग्रवाल ने फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिससे पूरे परिसर में एकता और देशभक्ति की भावना गूंज उठी। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन बलिदानों को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें यह स्वतंत्रता दिलाई। हमें इस आजादी की कीमत समझते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए।"
निदेशक श्रीमती नीलू अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, "शिक्षा ही वह मार्ग है, जो हमें एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र की ओर ले जाता है। आप सभी छात्रों को अपनी पढ़ाई में मेहनत करनी चाहिए और अपने सपनों को साकार करने के साथ-साथ देश के विकास में भी योगदान देना चाहिए।"
संरक्षक महोदय श्रीमान रमेश जी अग्रवाल के द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई छात्रों को सम्मानित भी किया गया। आर.आर. वेटरनरी कॉलेज से बृजेन्द्र सिंह शक्तावत और देवराज सिंह जोधा ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर प्रथम वर्ष में तीसरी और पांचवी रैंक प्राप्त की उनके इस बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया उन्हें क्रमशः₹100000 और ₹50000 का चेक दिया गया। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय से प्रथम वर्ष में मोहित जैन, मुस्कान मीना, दीक्षा साहू, द्वितीय वर्ष से दिया मियानी, हर्षवर्धन, प्रांजल दीक्षित, और कुसुमलता , तृतीय से अपेक्षा गौतम , इशा मीना, कीर्ति गुप्ता, चतुर्थ वर्ष से करण वर्मा हिम्मत कुमावत दीपेक्क्षा जोशी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके परिश्रम और समर्पण की सराहना की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी इस विशेष दिन की शोभा बढ़ाई। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा को चित्रित किया गया। समारोह का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा स्वतंत्रता, समानता और न्याय के सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय और आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस में 78वां स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव, छात्रों और स्टाफ के बीच देशभक्ति और शिक्षा के महत्व को बढ़ाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण था।