Norat Mal Nama
16-Sep-2024
देवली,उर्वरकों के संतुलित उपयोग से ही ज्यादा पैदावार संभव।
प्रगतिशील किसान भंवरलाल धाकड़ के खेत पर कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित किसान संघोष्टि में सहायक कृषि अधिकारी देवली शंकरलाल सोयल द्वारा खेतों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग कर किसान अपनी पैदावार कैसे बढ़ाए इस पर अपने विचार रखे। साथ ही फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान श्री भंवरलाल धाकड़ ने खेत पर बोई गई किस्म बाजरा के पी एच 6288 की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह किस्म 75 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है साथ ही सीठा ठोस एवम चमकदार होता है। इस अवसर पर स्थानीय खाद बीज व्यापारी श्री रामराज धाकड़ धरणीधर कृषि सेवा केंद्र एवम श्री मनीष धाकड़ श्री श्याम खाद बीज भंडार एवं स्थानीय वितरक राजीव भारद्वाज भारद्वाज फर्टिलाइजर देवली ने सभी आगंतुक किसानों का किसान संगोष्ठी में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।