Norat Mal Nama
16-Sep-2023
देवली,जैन मंदिर से चुराई गई अधिकतर प्रतिमाएं व पूजा यंत्र बरामद गांव में लावारिस अवस्था में मिले, पुलिस ने पहुंच कर लिया अधिकार में
हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव से गत गुरुवार रात जैन मंदिर से चुराई गई अधिकतर मूर्तियां व पूजा यंत्र आदि लावारिस अवस्था में बरामद हो गए। यह सभी मूर्तियां अमरवासी गांव के समीप खेतों में पड़ी हुई मिली। जहां ग्रामीणों को यह दिखाई दी तो उन्होंने जैन समाज के लोगों को सूचना दी।
सूचना पर हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बारीकी से जानकारी लेकर उक्त प्रतिमाओं व चुराई गई पूजा पूजा यंत्रो को कब्जे में ले लिया है। गुरुवार रात चोरों ने अमरवासी गांव स्थित दिगंबर जैन मंदिर का में गेट का ताला तोड़कर आधा दर्जन प्रतिमाएं समेत पूजा यंत्र, सिंहासन, कलश, अष्टप्रतिहार्य, पंचमेरु आदि चुरा लिए थे। इनमें अधिकांश पूजा यंत्र बरामद हो गए हैं। चोर इन्हें छोड़ कर चले गए।
यह प्रतिमाएं हुई बरामद
दरअसल यह सभी प्रतिमाएं व पूजा यंत्र अमरवासी गांव के मुख्य मार्ग से भीतर की ओर जा रहे मार्ग के खेतों में मिली। यह प्रतिमाएं सगस महाराज के चबूतरे के समीप पड़ी हुई थी। सुबह के वक्त ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्हें यह दिखाई दी सूचना पर दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, मंत्री भूपेश कुमार जैन समेत मौके पर पहुंचे तथा हनुमान नगर थाना पुलिस को दी। मंत्री भूपेश जैन ने बताया कि इनमें भगवान शांतिनाथ, धर्मनाथ, नेमिनाथ व महावीर स्वामी की चारों बड़ी प्रतिमाएं बरामद हो गई है। इसी तरह दो सिंहासन, करीब आधा दर्जन अष्टप्रतिहार्य बरामद हुए। जिन्हें चोर यहां चबूतरे के समीप रखकर चले गए
चोरी में अब यह बरामदगी बाकी
गुरुवार रात जैन मंदिर में हुई चोरी के अधिकांश पूजा सामग्री बरामद हो गई है। लेकिन अभी तीन यंत्र, पंचमेरू, 4-4 इंच की दो छोटी मूर्ति बरामद होना बाकी है। उक्त पूजा की सामग्रियों व प्रतिमाओं को खोजना बाकी है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश करेगी। गौरतलब है कि गत दो दिन पूर्व रात के वक्त आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश जैन मंदिर में घुसे तथा उक्त वारदात को अंजाम दिया था।