Norat Mal Nama
17-Jan-2024
देवली,*फॉरेक्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शिव बीएड कॉलेज स्पेशल एजुकेशन (IDD) कॉलेज में संपन्न हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय CRE कार्यक्रम
*फॉरेक्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शिव बीएड कॉलेज स्पेशल एजुकेशन (IDD) कॉलेज में संपन्न हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय CRE कार्यक्रम*
सरोली mode टोंक में स्थित स्पेशल कॉलेज में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय CRE कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ शकुंतला देवी एवं डॉ गोविंद नारायण शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में पधारे सभी व्याख्याओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
समिति के अध्यक्ष डॉ शिवजी चौधरी ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली के नेतृत्व में चल रही तीन दिवसीय सतत् कार्यक्रम का मुख्य विषय RIGHT OF PERSON WITH DISABILITY ACT 2016 . रहा । इस विषय पर रिसोर्स परसन व्याख्याता श्री लवकुश शर्मा ने
कार्यक्रम में उपस्थित 143 प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान संस्था के विषय समन्वयक श्री हेमराज बैरवा द्वारा किया गया