Norat Mal Nama
17-Nov-2023
*माहेश्वरी महिला संगठन देवली द्वारा दीवाली स्नेह मिलन*
माहेश्वरी महिला संगठन देवली द्वारा आज तोतला भवन पटवा बाजार में आपसी प्रेम और समरसता बढ़ाने हेतु दीवाली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया अध्यक्ष मंजू तोतला ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान महेश,माता लक्ष्मी पर गणेशजी की पूजा अर्चना की गई और 101 दीपक से आरती की गई और मण्डल की समस्त बहनों के लिये मंगल कामना की गई और ठाकुर जी के छप्पन भोग लगाया गया। साथ साथ आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई गई और कई मनोरंजक गेम्स के आयोजन किए गए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ओर सचिव ललिता झंवर ने बारे पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्यौहार की महत्ता को बताते हुए सही राह पर चलते हुए हमेशा सामाजिक सेवा करते हुए अपने मंडल को आगे ले जाने की बात कही और साथ ही साथ चुनाव में अपने मत का महत्व बताते हुये ,25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपिल की । आज के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा , मण्डल कोषाध्यक्ष नीतू सोमानी, संगठन मंत्री आशा बिड़ला, उपाध्यक्ष आशा भदादा,अनिता तोतला, प्रेम तुरक्या ,सोनू जाजू, दीपिका मालू, राजेश्वरी तोतला,कलावती आगीवाल, मधु मालू ,कोमल तोतला, सुमन तोतला उपस्थित रही