Norat Mal Nama
17-Nov-2023
शनिवार को आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल दूनी में
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे आमसभा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के देवली-उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में आगामी शनिवार को दूनी में जनसभा होगी। इसे लेकर प्रत्याशी की ओर से तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है।
गुर्जर के समर्थक विष्णु टेलर ने बताया कि उक्त आमसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आएंगे। इसे लेकर ग्रामीण व आमजन को आमसभा में आने के लिए न्योता दिया गया है। यह नेता जारी हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल के समीप पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि आमसभा सुबह 8 बजे तहसील परिसर के पास होगी। इसमें आमजन व आरएलपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। आम सभा में करीब 10 हजार से अधिक लोगों व समर्थको को लाने का लक्ष्य तय किया गया। इसे लेकर हेलीपैड तैयार कर मंच आदि बनाए गए हैं। वहीं दूनी में जगह-जगह स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए। इसके अलावा समर्थकों के वाहनों से यातायात जाम ना हो, इसके लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। शनिवार को आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से मुखातिब होने के लिए समर्थको में उत्साह देखा है। शनिवार को होने आमसभा पर दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं की नजर रहेगी। उल्लेखनीय की विक्रम सिंह गुर्जर लगातार क्षेत्र में दौरा कर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं।