Norat Mal Nama
17-Dec-2024
खेत पर काम करते वक्त तबीयत बिगड़कर मौत हुई
देवली,थाना क्षेत्र के पनवाड़ ग्राम पंचायत के बांसलक्ष्मणा गांव निवासी एक किसान की खेत पर काम करते वक्त तबीयत बिगड़कर मौत हो गई।
वहीं मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के भाई नरेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका भाई जगदीश प्रसाद मीणा पुत्र किशन लाल मीणा सोमवार को खेत पर मिर्च की फसल को पानी पिला रहा था। इस दौरान उसके सीने में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई। बेहोश होने के बाद परिजन तत्काल उसे देवली चिकित्सालय लेकर आए। जांच किए जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।