Norat Mal Nama
17-Dec-2024
पेंशनर्स दिवस मनाया गया, जानकारी दी
देवली, स्थानीय पेंशनर्स समाज उप शाखा देवली की ओर से मंगलवार को पेंशनर्स पेंशनर्स दिवस मनाया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि शिवजीराम प्रतिहार प्रांतीय प्रतिनिधि जयपुर, विशिष्ठ अतिथि जयसिंह मीणा उपकोष अधिकारी देवली, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देवली के शाखा प्रबधक, पारस जैन पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग एवं घीसालाल टेलर थे। इस मौके पर पेंशनर्स समाज देवली के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री भवरलाल नायक ने पेंशनर्स दिवस पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने अपने स्वास्थ्य व साइबर क्राइम से सावधान रहने पेंशनर्स के अधिकारों के लिए सजग रहने आदि के बारें में बताया। मंच संचालन महावीर कुमार जैन ने किया। इस दौरान करीब 100 पेंशनर्स उपस्थित थे।