Norat Mal Nama
17-Feb-2025
विधायक समेत अतिथियों ने किया अभिभाषक संघ के लिटिगेशन शेड का लोकार्पण
नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
देवली ,न्यायालय परिसर देवली में सोमवार को अभिभाषक संघ के लिटिगेशन शेड का लोकार्पण एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन और विशिष्ठ अतिथि वाईस चैयरमैन सौरभ जिन्दल ने की। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया और कोर्ट परिसर में नगर पालिका के सहयोग से नवनिर्मित लिटिगेशन शेड का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान सेवानिवृत हाईकोर्ट न्यायाधीश एनके जैन ने कहा कि नए भारतीय साक्ष्य नियम के कानून लागू होने से न्याय प्रक्रिया मे एक क्रन्तिकारी परिवर्तन आएगा औऱ न्याय व्यवस्था सुलभ होगी। इसके बाद नवनिर्वाचित अभिभाषा संघ अध्यक्ष रामधन चौधरी सहित नई कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
विधायक ने कहा कि नवनिर्मित लिटिगेशन से कोर्ट परिसर में आने सभी को लोगों फायदा मिलेगा।
एडीजे कोर्ट की भी रखी मांग
समारोह में अभिभाषक संघ के द्वारा देवली मे एडीजे कोर्ट की स्वीकृति दिलवाने के लिए विधायक को मांग पत्र सौंपा, ताकि पक्षकारो और अधिवक्ताओ को जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पडेगे। वहीं आमजन को स्थानीय स्तर पर ही सुलभ न्याय मिल सके। गौरतलब है कि अभिभाषक संघ के द्वारा लम्बे समय से देवली मे एडीजे कोर्ट खुलवाने मांग की जा रही है। इसके लिए अधिवक्ताओ और आमजन के सहयोग से आन्दोलन भी किया गया था।
न्यायालय परिसर के लिए चेयर की घोषणा
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में नवल मंगल ने कोर्ट परिसर के लिए 25 चेयर देने की घोषणा की।सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिवजीराम प्रतिहार ने भी संबोधित किया। इस दौरान कई अधिवक्ता एवं भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।