Breaking News
Friday, 04-Apr-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,डोर स्टेप काउंसिलंग एवं मेगा विधिक जागरूकता शिविर को लेकर बैठक हुई शिविर में रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय के सक्षम अधिकारी, कर्मचारी

Norat Mal Nama 17-Feb-2025
देवली,डोर स्टेप काउंसिलंग एवं मेगा विधिक जागरूकता शिविर को लेकर बैठक हुई शिविर में रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय के सक्षम अधिकारी, कर्मचारी देवली ,तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली अभिलाषा जेफ की मौजूदगी में सोमवार को बैठक हुई। इसमें 21 फरवरी को तालुका विधिक सेवा समिति देवली द्वारा प्रशासन के सहयोग से नगरपालिका देवली के सभागार में डोर स्टेप काउंसलिंग एवं मेगा विधिक जागरूकता शिविर को लेकर चर्चा की गई। समिति सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन को लेकर न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि आमजन को उनके विधिक अधिकारों से अवगत करवाने एवं गरीब व्यक्ति, बच्चों, महिलाओं एवं पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने, लोक अदालत का आयोजन करवाकर सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय उपलब्ध करवाने, कारागृह में निरूद्ध बंदियों की समय समय पर समीक्षा करने के लिए हर स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है। इस शिविर में आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी सरकारी कार्यालय के सक्षम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें। बैठक के दौरान मनोज कुमार मीणा उपखण्ड अधिकारी देवली, रानू इन्किया विकास अधिकारी पंचायत समिति, शैतान सिंह नायब तहसीलदार, केदारनारायण शर्मा वन विभाग, सुमित कुमार एईन नगरपालिका, कुलदीप सिंह सचिव कृषि उपज मण्डी, बृजेन्द्र वर्मा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, रामधन चौधरी अध्यक्ष अभिभाष संघ देवली आदि मौजूद थे।

Previous News

Top News