Norat Mal Nama
17-Feb-2025
स्कूल भवन का लोकार्पण किया, विधायक को तस्वीर भेंट और पालिका में शामिल करने की मांग
देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने सोमवार को पनवाड़ पंचायत के दौलता गांव में 70 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक गुर्जर ने कहा कि शिक्षा के बिना गांव व समाज का विकास नहीं हो सकता। विकास का सबसे बड़ा मूल मंत्र शिक्षा ही हैं। इसके द्वारा ही विकास के उच्च शिखर पर पहुंचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को भी बेटे और बेटियों को समान शिक्षा अवसर देना चाहिए। शिक्षित व सभ्य समाज का निर्माण तभी होगा। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका अधिकाधिक लाभ लेने की बात कही। इस दौरान देवली देहात मंडल अध्यक्ष विनोद माहूर, नासिरदा मंडल अध्यक्ष नारायण धाकड़, पनवाड़ पंचायत प्रशासक पूरणमल व भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक का स्वागत किया
जन सेवा समिति देवली व पेंशनर्स समाज देवली की ओर से स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल, चेयरमैन नेमीचंद जैन, डीएसपी देवली रामसिंह, जन सेवा समिति से घीसालाल, महावीर कुमार, सत्यनारायण गोयल, रमेश जिंदल, राजेंद्र शर्मा भंवरलाल नायक आदि मौजूद थे। यहां विधायक को श्रीजी की तस्वीर भेट की गई।
नगर पालिका में शामिल करने की मांग
शहर से सटी प्रताप कॉलोनी के लोगों ने विधायक राजेंद्र गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी को नगर पालिका देवली में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि प्रताप कॉलोनी नेकचाल क्षेत्र और कीर मोहल्ला के समीप स्थित है। जहां करीब ढाई हजार लोग रहते हैं। वही 1400 मतदाता है। लेकिन यहां विकास नहीं हो पा रहा है। लिहाजा कॉलोनी को नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ने की मांग की गई।