Norat Mal Nama
17-Apr-2024
नवरात्रा समाप्ति पर मंदिरों में उमड़ी भीड़
देवली , बुधवार को चैत्रीय नवरात्र के समापन अवसर पर एक तरफ मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी, वही घरों में महिलाओं ने माता के रूप में कन्याओं को भोजन करवाकर पूजन किया। हनुमान नगर क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में कई घरों में माता रूपी कन्याओं को भोजन करवा कर, तिलक लगाकर, पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा दक्षिणा स्वरूप कहीं पर नगद पैसे दिए गए, वहीं कई घरों में डेयरी मिल्क व अंकल चिप्स के पैकेट दिये गए। इस दौरान भैंरू रूप में एक बालक को भी खाना खिलाकर महिलाओं ने पूजन किया। कई कन्याओं ने बताया कि हमें बेसब्री से नवरात्रों का इंतजार रहता है, क्योंकि नवरात्रों में हमें कई घरों में भोजन करवाने के साथ ही हमारी पूजा की जाती है। पूजा को लेकर हम अपने आप को गर्वित महसूस करते हैं।