Norat Mal Nama
18-Oct-2024
आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल देवली में 68वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल देवली में 68वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने ध्वजारोहन कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। अध्यक्षता समाजसेवी रामसिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि सुखलाल वर्मा, सेवानिवृत पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, रामप्रसाद मीणा उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) मयंक मनोहर शर्मा (सेवानिवृत प्राचार्य) डॉ. रमेश मुकुल निदेशक आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल, प्रबन्ध निदेशक आर्यन मुकुल रहे। कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं में जिले की लगभग 70 टीमों के 600 प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचें। प्रतियोगिताएं दिनांक 18.10.2024 से 22.10.2024 तक आयोजित की जानी है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित - करते हुये संस्थान निदेशक डॉ. रमेश मुकुल ने प्रतियोगिओं को अनुशासन में रहकर खेलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सोनल कंछल ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बी.एड़ प्राचार्य अनिता शर्मा, मनोज प्रजापत, मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्यातागण अनिल सोनी, दीप्ति चौधरी, रीना मीणा, सुनिता मेघवाल, सविता जैन, शुभम गौतम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रप्रकाश प्रजापत, कैलाश चन्द गुर्जर, गजेन्द्र द्विवेदी, महेन्द्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र सिहंल एवं रामकिशन गुर्जर( खेल प्रतियोगिता संयोजक) मुकेश प्रजापति(सह संयोजक) तथा धनराज सुवालका, रामावतार वैष्णव व अनिल गौतम उपस्थित रहें। कार्यक्रम का मंच संचालन दशरथ शर्मा ने किया।