Norat Mal Nama
18-Nov-2024
देवली,अल्टो कार पलटी, पांच जने घायल हुए शहर के जयपुर रोड पर हुआ हादसा
शहर के जयपुर रोड पर दौलता मोड़ के करीब सोमवार सुबह एक आल्टो कार पलट गई। जिससे कार सवार पांच जने चोटिल हुए हैं।
थाना प्रभारी देवली राजकुमार नायक ने बताया कि यह हादसा डीएसपी ऑफिस देवली से पहले हुआ। बताया गया कि देवली का यह परिवार जयपुर दिशा की ओर जा रहा था। इस बीच किसी को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। सूचना पर देवली थाने के हेड कांस्टेबल छोटूलाल मौके पर पहुंचे और घायलों को देवली चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हेड कांस्टेबल छोटूलाल ने बताया कि उक्त हादसे में देवली निवासी रवि जैन, यश जैन, वेदिका जैन, सुरभि जैन पत्नी रवि कुमार एवं 2 साल की बच्ची मिशिका जैन पुत्री रवि कुमार चोटिल हुए हैं। जिनका देवली चिकित्सालय में सामान्य उपचार कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई बाबत कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।