Norat Mal Nama
18-Mar-2025
अब देवली गांव ने किया विरोध, पालिका में नहीं जोड़े
देवली, ,समीप की देवली गांव पंचायत के लोगों ने मंगलवार को देवली उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीना को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत देवली के क्षेत्राधिकार को पालिका में जोड़ने का विरोध किया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में ग्राम पंचायत मुख्यालय देवली गांव के क्षेत्राधिकार को नगर पालिका में जोड़ने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। लेकिन ऐसा करने से ग्रामीणों को परेशानी होगी। राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है। जिससे ग्रामीण परिवेश के मजदूर, निर्धन व्यक्तियों को सीधा लाभ मिलता है। इसी तरह ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, नि:शुल्क पेयजल ग्रामीण योजना, विद्युत में छूट समेत कई लाभ मिलते हैं। यदि ग्राम पंचायत को नगर पालिका में जोड़ दिया जाएगा तो ग्रामीण, केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। इससे किसानों के पास कोई जमीन नहीं रहेगी। तथ्यों को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ज्ञापन सपने में पूर्व सरपंच राजबहादुर वर्मा, रामप्रसाद तेजी, देवराज जाट, हरि, शोभाग, मोहित समेत दर्जनों लोग थे।