Norat Mal Nama
18-Mar-2025
पालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग, विधायक को ज्ञापन सौपा
देवली , शहर की जयपुर रोड स्थित प्रताप नारायणी नगर निवासियों ने विधायक राजेंद्र गुर्जर को मांग पत्र सौंपकर कॉलोनी को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है।
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि कॉलोनी में 200 से अधिक मतदाता रहते है। यहां के निवासी विभिन्न समस्याओं सड़क, बिजली, पानी की कमी से जूझ रहे हैं। जबकि सभी तरह के विकास शुल्क, नक्शा, नामांकरण शुल्क पालिका में जमा किए जाते हैं। साथ ही यहां के निवासी मतदान से भी वंचित हैं।निवासियों ने विधायक से आग्रह किया है कि वे कॉलोनी को नगर पालिका में शामिल करने की कार्रवाई करें, ताकि यहां के निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। ज्ञापन सौपने में रणवीर सिंह चौहान, शंभू जांगिड़, संजय सिंह समेत थे।