Norat Mal Nama
18-Apr-2024
देवली, श्री बोरड़ा गणेश जी मंदिर परिसर में विकास कार्य हेतु भामाशाह द्वारा ₹21000 भेंट किए गए ।
भामाशाह राजकीय चिकित्सालय देवली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार गुप्ता ने मंदिर परिसर में करवाए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग हेतु मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को ₹21000 की राशि भेंट की उल्लेखनीय है कि डॉ राजकुमार गुप्ता द्वारा पूर्व में भी मंदिर विकास के लिए सहयोग किया जाता रहा है,इसी प्रकार देवली निवासी भानू चौहान ने₹10000 कीमत की निर्माण सामग्री मंदिर ट्रस्ट को भेंट की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ,सदस्य चंद्रभान गोयल, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कालूराम मीणा कोषाध्यक्ष लादूराम बधाई मोतीलाल मीणा एवं अन्य धर्मावलंबियों ने भामाशाह का माल्यार्पण एवं भगवान गणेश जी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।