Norat Mal Nama
19-Jan-2025
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के कट को चालू रखने की मांग
देवली ,राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुरुआत से बने सड़क के कट को वापस चालू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया कि शनिवार को हाईवे पर चयनित 138 + 100 कट बंद अचानक बंद कर दिया गया। जिससे पनवाड़, सिरोही, नरसिंहपुरा, गोपीपुरा, खेड़ागांव, पुनर्वास कॉलोनी समेत कई गांव व कॉलेज, होटल व किसानों का रास्ता बंद हो गया है। उक्त काट के बंद होने से लोग गलत दिशा में वाहन लेकर जा रहे हैं। जिससे हादसा होने का खतरा रहता है। ज्ञापन में उक्त कट को पुन: चालू रखने की मांग की गई. इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद थे।