Norat Mal Nama
19-Jan-2025
देवली,मदन लाल डीडवानिया दर्जी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
श्री नामदेव टाक क्षत्रिय दर्जी समाज देवली के चुनाव रविवार को नामदेव धर्मशाला में आयोजित बैठक में संपन्न हुए। बैठक में मदनलाल डीडवानिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी घीसालाल टेलर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के चुनाव करवाए गए। बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने सर्वसम्मति से मदनलाल डिडवानिया को अध्यक्ष, द्वारका प्रसाद बाटु को उपाध्यक्ष, राजेंद्र झांकल को मंत्री एवं गोपाल लाल झांकल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल डीडवानिया ने अपनी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की। बैठक में सुरेंद्र डीडवानिया, सुरेश कुमार, कुंदन मल, राजेन्द्र, अमर चंद, पंकज नथैया समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।