Norat Mal Nama
19-Oct-2024
रंगोली, बैनर, पोस्टर से दिया जागरूकता संदेश
देवली,विधानसभा उप चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) टोंक के निर्देशानुसार मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां शुरू की गई है।
अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रचार-प्रसार किया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर रंगोली बनाई एवं शहर के मुख्य मुख्य स्थानों पर स्लोगन, पोस्टर, बैनर के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सुमित कुमार खोरवाल सहायक अभियन्ता, महमूद अली वरिष्ठ सहायक अल्ताफ हुसैन कनिष्ठ सहायक, कर्मचारी विकास गौतम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।