Norat Mal Nama
19-Nov-2023
देवली,“सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत समावेशी वॉकथॉन का हुआ आयोजन‘‘
देवली, 18.11.2023। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमान् सहायक निर्वाचन अधिकारी (एस.डी.एम.) देवली के निर्देशानुसार 25 नवम्बर 2023 को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित थीम समावेशी वॉकथॉन के माध्यम से (कर्त्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में) अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मुख्य द्वार से वॉकथॉन प्रारम्भ होकर चर्च रोड, जयपुर रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, मुख्य बस स्टेण्ड रोड से उपखण्ड अधिकारी आवास होते हुए सी.आई.एस.एफ. लिंक रोड होते हुए केन्द्रीय ऑद्योगिक सुरक्षा बल मुख्य द्वार पर जाकर सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी, छनगलाल यादव अधिशाषी अधिकारी, विकास अधिकारी, ऋचा भाटी सीडीपीओ, सुशीला मीणा प्रधानाचार्य, रामराय मीणा बीईईओ, अध्यापक/अध्यापिकायें, अल्ताफ हुसैन क.लि., कुलदीप सिंह शक्तावत का. सफाई निरीक्षक मय स्टाफ एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, अन्य विभाग के कर्मचारीगण, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट गाईडस सहित छात्र/छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।