Norat Mal Nama
19-Nov-2023
देवली भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिलकर कर रहे हैं जनसंपर्क इसी कार्यक्रम के तहत आज बूथ नंबर 49 एवं 50 पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह बैसला को विजय बनाने की अपील की
जनसंपर्क कार्यक्रम में करनल दौलत सिंह बैसला एवं करण सिंह के साथ आज बूथ नंबर 49 एवं 50 पर जिला कार्य समिति सदस्य लोकेश जी सेन के साथ कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया एवं भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला को वि जय बनाने की अपील की,