Norat Mal Nama
19-Nov-2023
: देवली उनियारा विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बैरवा समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीना को दिया खुला समर्थन सैकड़ो लोगों की एक बैठक देवली में आयोजित हुई। जिसमें 100 से अधिक गांव से युवा पंच पटेलो,
ने भाग लिया जिसमें समाज ने चर्चा विचार विमर्श कीये,समाज के सभी लोगों ने संविधान बचाने आरक्षण को बचाने समाज के मान सम्मान की रक्षा व एकजुटता कायम रखने संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर सर्व सम्मति से बिना शर्त कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीना को एक साथ हाथ खड़े कर माला व साफा पहनाकर समर्थन देने की घोषणा की। विधायक हरिश्चंद्र मीणा ने समाज को आस्वस्त किया कि वह हमेशा गरीब मजदूर किसान वंचित तबको सहित 36 कोम के विश्वास को कायम रखेंगे और सभी के विकास हेतु समाज को शिक्षित बनने पर जोर दिया जिससे प्रत्येक परिवार का विकास हो सके मीटिंग की अध्यक्षता जगदीश बेरवा मंडल अध्यक्ष नासिरदा ने की। मीटिंग में उप प्रधान उनियारा जगदीश बेरवा, रूपपुरा सरपंच दिनेश बेरवा, मांडकला समिति के अध्यक्ष रामजीलाल बेरवा, बैरवा समाज के अध्यक्ष चांदली से भेरूलाल बेरवा, पंचायत समिति सदस्य प्रेमलाल बेरवा,मंडल उपाध्यक्ष गजानंद बेरवा,कजोड़ बेरवा गांधीग्राम, सत्यनारायण बेरवा गांधीग्राम,जगन्नाथ बेरवा रामतला, महेंद्र बेरवा पार्षद प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाज सेवी शंकर लाल जोणवाल,बाबूलाल बैरवा पार्षद, पूर्व पार्षद त्रिलोक बेरवा, वरिष्ठ समाजसेवी गोकुल जी बेरवा सहित सैकड़ो लोग लोगों ने समाज की मीटिंग में भाग लिया