Norat Mal Nama
19-Nov-2023
देवली,अग्रवाल महिला मडल के द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया अघ्यक्ष अलका अग्रवाल ने बताया कि महिला मडल कि सभी सदस्य ने दीप जलाए और रंगोली सजा कर एक दूसरे को शुभकामनाये दी साथ ही सभी सदस्य ने 25 नवंबर को मतदान का संकल्प लिया कार्यक्रम मै निघी मगंल ,उषा जिंदल,गुणमाला गर्ग,शकुंतला जिंदल,शिल्पा कछंल, रजनी गुप्ता,आशा गुप्ता,नलिनी अग्रवाल, रिकू मगंल, कुसुम गोयल,संगीता गर्ग ,सरोज सिहल और सभी सदस्य ने दीप उत्सव मनाया और मतदान का संकल्प लिया