Norat Mal Nama
19-Feb-2024
*अंकित जैन डाबर भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान के टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा संयोजक नियुक्त।*
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी की सहमति से लाभार्थी संपर्क अभियान प्रदेश संयोजक जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर एवम सह संयोजक दीनदयाल कुमावत ने 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान का अंकित जैन डाबर को टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा का संयोजक एवम सवाई माधोपुर के पूर्व सभापति कमलेश जेलिया और विमला शर्मा को लोकसभा का सहसंयोजक नियुक्त किया है।
इस अभियान को लेकर अंकित जैन डाबर ने बताया कि ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अति महत्वाकांक्षी अभियान है इस अभियान में भाजपा के टोंक सवाई माधोपुर के 359000 लाभार्थियों से घर जाकर संपर्क करना है उनके अनुभव सांझा करने और नई योजनाओं के बारे में बताना हैं।