Norat Mal Nama
19-Mar-2024
श्री श्याम मंदिर सिरोही धाम देवली में कल मनाया जाएगा रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव
बनारस समिति यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय देवली के निकट स्थित श्री श्याम मंदिर श्री धाम देवली में कल फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है भव्य दरबार अखंड ज्योति इत्र पुष्प वर्षा 56 भोग के बीच पंडित अनिरुद्ध जी धोनी वाले रानू सेन सवाई माधोपुर के साथ-साथ राहुल अग्रवाल भानु जी शर्मा नितिन मंगल जैसे श्याम भजन गायक अपनी प्रस्तुति से बाबा के दरबार में इस महोत्सव को श्याम प्रेमियों के बीच मनाया जाएगा। महोत्सव एक दिन पूर्व श्री श्याम मंदिर को कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कल्चरल कमिटी के इंचार्ज सरदार चौधरी दयाशंकर मीणा, अविनाश जांगिड़ एवं बेहतरीन तरीके से मंदिर परिसर को सजाया।