Norat Mal Nama
19-Jul-2023
दूनी,विधायक देवली-उनियारा द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दूनी कस्बे को नगरपालिका बनाने की मांग की थी
दूनी को नगरपालिका बनाने की अधिसूचना जारी हुई
कस्बे के लिए खुशी की लहर
विधायक देवली-उनियारा द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दूनी कस्बे को नगरपालिका बनाने की मांग के बाद मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में दूनी को नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी।
इसे लेकर दूनी कस्बे को ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनाए जाने की विभागीय अधिसूचना सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
विधायक के निजी सचिव असलम के अनुसार दूनी नगरपालिका में ग्राम पंचायत दूनी की सीमा क्षेत्र में आने वाले राजस्व ग्राम का संपूर्ण सीमा क्षेत्र सम्मिलित किया गया है। दूनी नगरपालिका बनने से राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान से दूनी क्षेत्र का नगरीयकरण के अनुसार विकास संभव हो सकेगा। वहीं आधारभूत सुविधाओं में भी इजाफा होगा।नगरपालिका होने से दूनी कस्बे में रोड, नाली, उद्यान, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सौन्दर्यकरण जैसे कई कार्य संभव हो सकेंगे।नगरपालिका दूनी का पृथक से मास्टर प्लान तैयार होगा।
मास्टर प्लान बनने से क्षेत्र में समुचित चौडाई की सडकें, सुविधा क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र आदि चिन्हित हो सकेंगे। जिससे की दूनी का सुनियोजित विकास हो सकेगा। दूनी कस्बे को नगरपालिका बनाए जाने पर कस्बेवासियों में हर्ष का माहौल है व उन्होंने विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया है।