Norat Mal Nama
19-Aug-2023
देवली,कृषि महाविद्यालय सिरोही में मनाया गया राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस मनाया गया इस दिवस समारोह में उपस्थित कीट विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ दयाशंकर मीणा के द्वारा कृषि छात्रों को विभिन्न प्रकार की मधुमक्खियां की प्रजातियों के बारे में बताते हुए मधुमक्खी से संबंधित व्यवस्थायों के बारे में भी बताया जिसमें मुख्य रूप से कम लागत में मधुमक्खी पालन करके कृषक अपनी खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकता है। साथ ही कार्यक्रम में बताया गया कि शहद के अलावा मधुमक्खी पौधों के बीच परागकणों की आवाजाही पौधों के निषेचन प्रजनन के लिए आवश्यक है तथा औषधीय उत्पादों के उत्पादक के रूप में मधुमक्खियो का सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व को भी विद्यार्थियों को बताया गया ।इस कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय परिवार की कार्यकारी निर्देशिका श्रीमती नीलू अग्रवाल ने छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि मधुमक्खियां वनस्पति की वृद्धि एवं गुणवत्ता को नियंत्रित करती है अतः सभी छात्रों को अपने आस_पास के किसानों को मधुमक्खी पालन के बारे में बताना चाहिए, मधुमक्खी पालन न केवल सांस्कृतिक व पर्यावरणीय महत्व रखती है अपितु किसानों को आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करती है । इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री राकेश पाराशर एवं सभी अध्यापक गण डॉ अंकित चोकड़ीवाल, डॉ बी एस मीणा, डॉ आर सी सवाल, डॉ दयाशंकर मीणा, श्री अविनाश जांगिड़, श्री राजू लाल धाकड़, श्री रामबाबू और श्री सरदार चौधरी आदि उपस्थित रहे।