Norat Mal Nama
19-Aug-2023
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक फुटबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में धुवांकला ने नासिरदा को 2/0 से हराकर ब्लॉक पर पहला स्थान प्राप्त किया ।
इससे पूर्व प्रतियोगिता संयोजक एवं देवली उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में खेले गए महिला कबड्डी के सेमीफाइनल मैच में नासिरदा ने चारनेट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया , इस दौरान उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों शारीरिक शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रतियोगिता खेल प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि पुरुष कबड्डी में कासीर ने डाबर को 10 अंकों से,चारनेट ने कवासपुरा को 8 अंकों से, राजकोट ने चांद सिंहपुरा को 20 अंकों से, गावड़ी ने जूनिया को 11 अंकों से, पोल्याडा ने हिसामपुर को 30 अंकों के भारी अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया, महिला खो खो में पोल्याड़ा ,हिसामपुर, डाबर कला, देवडावास, सांवतगढ़ और देवली गांव की टीमों ने विपक्षी टीमों हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया । इसी प्रकार वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में खवासपुरा, संथली, डाबरकला, कासीर ,हिसामपुर, चांदली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।
इससे पूर्व आज सुबह वर्षा के कारण मैदानों में खेल कुछ देर से प्रारंभ हो पाए , लेकिन वर्षा के बावजूद खिलाड़ी विद्यालय परिसर में ही जमे रहे।