Norat Mal Nama
19-Aug-2024
देवली,टीचर्स का सम्मान किया, पुरानी यादें ताजा हुई
करीब 20 साल बाद टीचर्स के सामने दरी पट्टी पर बैठे विद्यार्थी
देवली। यदि 20 वर्ष पूर्व स्कूल के दौरान पढ़ने वाले शिक्षक और साथ पढ़ने वाले दोस्त मिल जाए तो इससे अधिक खुशी क्या हो सकती है। यह नजारा रविवार दोपहर क्षेत्र के बोरड़ा गणेश मंदिर परिसर में देखा गया। जहां 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टीचर्स और स्टूडेंट का नए मिलन कार्यक्रम हुआ।
इसमें स्कूल की क्लास की तरह सभी स्टूडेंट बच्चों के सामने दरी पट्टी पर बैठे नजर आए। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि वर्ष 2000 से 2007 तक हायर सेकेंडरी देवली में अध्यनरत स्टूडेंट ने एक बार फिर स्कूल की तरह शिक्षकों व अपने साथियों से मिलने का विचार बनाया। इसे लेकर करीब 3 सप्ताह की मेहनत के बाद एक एक स्टूडेंट से संपर्क किया। वहीं टीचर्स को भी इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। रविवार दोपहर 3 बजे यह बोरड़ा गणेश मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान शिक्षक राजेंद्र शर्मा, प्रभुलाल वर्मा, गिरधर सिंह शक्तावत, शिवराज जाट, बद्रीलाल चौधरी, अशोक चौधरी, सुरेश पंचोली, राजेश पारीक, अनीता चौहान, महावीर पत्रिया, तुलसीदास, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, अनीता लाठी समेत शिक्षको को कुर्सी पर बिठाकर बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया और साफा बांधकर अभिनंदन किया। सभी टीचर्स को उपहार दिए। यह प्यार व स्नेह पाकर शिक्षक गदगद हो गए।
उनकी आंखों में नमी देखी गई और उन्होंने इस सत्कार के लिए सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने कहा कि जो स्टूडेंट अपने गुरु को मान, सम्मान देता है। शिक्षा भी ऐसे ही स्टूडेंट को पहले फलीभूत होती है। इस मौके पर पौधारोपण किया गया। वहीं सभी शिक्षकों के साथ टीचर्स ने नौकायन किया। समापन पर शिक्षकों को भोजन कराया गया। मंच संचालन खिवराज सिंह राठौड़ ने किया, जो इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 300 किमी दूर नागौर से देवली आए।
लंबे समय के चलते भूल गए चेहरे
इस दौरान जब टीचर्स कार्यक्रम में आए तो इनमें अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत हो चुके हैं। वही 20 वर्ष के लंबे अंतराल की वजह से वह अपने स्टूडेंट के चेहरे तक भूल गए। लिहाजा सभी स्टूडेंट ने बारी बारी से अपना परिचय व प्रोफेशन की जानकारी दी। इस बीच आरएएस अधिकारी एवं निंबाहेड़ा में एसडीएम पद पर कार्यरत विकास पंचोली का भी शिक्षकों ने अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित, जर्नलिस्ट, व्यापारी, बिजनेसमैन, शिक्षक, किसान, होटल संचालक, सेल्फ़ बिजनेस समेत प्रोफेशन पर काम करने वाले स्टूडेंट शामिल हुए। कार्यक्रम में मनीष बलसोरा, कुलदीप चौधरी, निखिल जैन, नीरज शर्मा, अमित पंचोली, नंद गणेश साहू समेत का विशेष योगदान रहा।