Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास में शनिवार को लाइब्रेरी डे पर सभी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई।

Norat Mal Nama 02-Dec-2023
देवली,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास में शनिवार को लाइब्रेरी डे पर सभी छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई। साथ ही मनमोहक रंगोली बनाकर लाइब्रेरी डे मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जयकुमार जैन ने बताया कि प्रार्थना सभा में पुस्तकालय दिवस के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें मित्र होती हैं। इस मौके पर पूरे देवडावास के नोडल अधीनस्थ विद्यालयों मे लाइब्रेरी डे मनाया गया। इस अवसर पर दयानंद वर्मा उपप्राचार्य, रामदयाल, प्रदीप बिडला, देवनारायण गुर्जर, रमेश शर्मा, झिलमवती, प्रभात चौधरी, ममता शर्मा, छीतर लाल सैनी, ममता पुस्तकालय प्रभारी शिक्षक, तुलसीराम गौतम आदि उपस्थित थे। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गावड़ी में पुस्तकालय दिवस मनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षक कौन है पुस्तकालय मैं पुस्तकों के अधिकतम उपयोग की चर्चा की गई पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मचयन जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पुस्तकालय दिवस मनाया गया बच्चों ने पुस्तकालय में उपलब्ध ज्ञानवर्धक पुस्तक के पढ़ी गई प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक पुस्तक के पढ़ने के लिए प्रेरित किया जिससे कि सर्वांगीण विकास हो सके इस दौरान व्याख्याता रवि शंकर मीणा संजय सोहेल जितेंद्र सिंह अनिरुद्ध गौतम समेत मौजूद थे।

Previous News

Top News