Norat Mal Nama
02-Dec-2024
देवली,कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा शुरू
नासिरदा उप तहसील के रतनपुरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई।
ग्रामीण अमरजीत नगर ने बताया कि कलश यात्रा ठाकुरजी के मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए बोहरा कॉलोनी पहुंची। कलश यात्रा में कई महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। ग्रामीण भक्ति गीतों के साथ नाचते गाते चल रही थी। यहां श्रीमद्भागवत कथा सुबह 9:15 से शुरू होकर शाम को 5 बजे तक चलेगी। कथा के दौरान पं रामवतार शास्त्री कथा वाचन करेंगे। कलश यात्रा कार्यक्रम के दौरान नारायण धाकड़, शंकर धाकड़, शिवजी लाल धाकड़, जोधराज धाकड़, अमरजीत नागर सहित ने सहयोग किया।