Norat Mal Nama
02-Mar-2025
आश्रितों को 30 लाख रुपए की सहायता सौपी, ट्रैक्टर हादसे में गई थी जान
देवली , पिछले माह 19 फरवरी को बालागढ़ सतवाडा में ट्रैक्टर हादसे में जान गवाने वाले युवक के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
दरअसल उस दौरान समझौते की राशि 10 दिन में देने का प्रशासन ने वादा किया था। टोंक जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर राजकुमार मीणा के द्वारा पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मीणा समाज प्रतिनिधिमंडल व समाज के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में आश्रितों को सहायता राशि सौपीं गई। इस दौरान मीणा समाज के।पूर्व अध्यक्ष रंगलाल मीणा, मीणा समाज ब्लॉक अध्यक्ष देवली यादराम मीणा, पूर्व सरपंच मोतीलाल मीणा सहित मौजूद थे। जिन्होंने पीड़ित परिवार के मुखिया मोहनलाल मीणा को समझौते की राशि 30 लाख रुपए दी। उल्लेखनीय है कि विमल मीणा की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया था। बाद में प्रशासन में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया एवं आर्थिक सहायता राशि देने का वादा किया था।