Norat Mal Nama
02-Mar-2025
श्री गणेश मंदिर में विकास के लिए 50 हजार रुपए भेंट किए
देवली , श्री बोरड़ा गणेश मंदिर परिसर में विकास कार्यों के लिए शहर निवासी एक दानदाता परिवार ने 50 हजार रुपए की राशि समिति को भेंट की है।
मंडी ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि यह दानदाता परिवार आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक सीताराम, मोहित मंगल है। जिन्होंने मंदिर विकास के लिए 50 हजार रुपए दिए हैं। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट उपदेश गिरिराज जोशी, ट्रस्ट संरक्षक राजेंद्र बागड़ी, सदस्य एवं मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश मीणा, चंद्रभान गोयल ने भामाशाह दंपति मोहित मंगल और उनकी पत्नी रेखा मंगल का गणेशजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। इस राशि का उपयोग मंदिर विकास में किया जाएगा।