Norat Mal Nama
02-Mar-2025
डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ कर भामाशाहों का सम्मान किया
देवली ,शहर के अंबेडकर सर्कल क्षेत्र स्थित डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि व कमांडेंट मनोज कुमार धवलपुरिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. पीसी तुनगरिया, अंबालाल मौर्य, अध्यक्षता मोहनलाल ठागरिया, शहर अध्यक्ष यादवराय बदलोटिया के द्वारा किया गया।
इस दौरान बाबा साहब की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना 15 जून 2023 हुई थी। इसके बाद सांसद कोष से स्वीकृत वाचनालय एवं पुस्तकालय कार्यकारी एजेंसी नगर पालिका देवली के द्वारा निर्मित किया गया। वाचनालय एवं पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया गया। यह सभी जातिवर्ग के बच्चों के लिए शुरू किया गया। जिसमें 42 सीट की व्यवस्था की गई है। जिसके संचालन की व्यवस्था रेगर समाज विकास समिति देख रही है। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा है तो सब कुछ है। इस दौरान वक्ताओं ने अंधविश्वास खत्म करने की बात कही। गोपाल लाल वर्मा ने डिजिटल लाइब्रेरी में सहयोग के लिए 25 हजार रुपए की घोषणा की और यहां कूलर, पंखे लगवाकर राहत देने की बात कही।
रेगर समाज विकास समिति के कार्यकारिणी के द्वारा सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। अध्यक्षता कर रहे मोहनलाल ठागरिया ने समिति की ओर से किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान रामेश्वर प्रसाद पंगरिया, नाथूलाल शेर, रमेश चंद्र, पप्पूलाल वर्मा, मनीराम डडवाडिया, प्रहलाद वर्मा, देवेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, रेगर महासभा के उपाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र कुमार कसौटिया, नरेश आदि उपस्थित थे।