Norat Mal Nama
02-Aug-2023
हरिद्वार से नीलेश्वर महादेव डाक कावड़ यात्रा, यात्रियों का कोटड़ी श्याम के ननिहाल देवली में रामेश्वर दीया परिवार द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
देवली , भीलवाड़ा जिले के कोटडी के नीलेश्वर महादेव स्थल तक आने वाली डाक कावड़ यात्रा 4 अगस्त को हरिद्वार से रवाना होकर 72 घण्टे में वापस कोटडी पहुँचेगी। इसमें 72 श्रद्धालु बारी-बारी से कावड़ लेकर दौड़ेंगे। बुधवार को सभी पदयात्रियों का देवली में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा आयोजन समिति श्रीचारभुजा व्यायाम शाला कोटडी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। श्याम पारीक ने बताया कि 4 अगस्त को हरिद्वार गंगा स्थित हरकी पौड़ी से कावड़ में जल भरेंगे तथा यहां से रवाना होकर मुज्जफरनगर, दिल्ली, रेवाड़ी, जयपुर, चाकसू, टोंक, देवली, जहाजपुर होते हुए 7 अगस्त को कोटडी स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक करेगी। इससे पहले 6 अगस्त की रात 9 से 10 के बीच पदयात्रा यहां देवली पहुंचेगी। इसमें करीब आधा दर्जन वाहन शामिल है। सभी यात्रियों के हरिद्वार जाने के दौरान बुधवार को यहां देवली पहुंचने पर श्री चारभुजानाथ के भाव स्वरूप ननिहाल में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यह ननिहाल रामेश्वर दीया का घर है। इस दौरान राकेश दीया, राजेंद्र दीया, मिश्रीलाल, शत्रुघ्न शर्मा समेत श्रद्धालु मौजूद थे।